For PDF Of Video lecture CLICK HERE To watch this video on YouTube click here Lecture #1 • वर्ण • वर्णों के भेद वर्णों का उच्चारण स्थान वर्ण वह मूल ध्वनि जिसके खंड न किए जा सके वर्ण कहलाता है । उदाहरण -अ , इ, ग् , ज् । यदि घर उदाहरण लेते हैं तो घर में भी घ और र ध्वनि सुनाई देती है यदि सावधानी से सुना जाए या विचार किया जाए तो घ में भी दो वर्ण घ् और अ सम्मिलित हैं । इसी प्रकार से र में र् और अ सम्मिलित हैं । इन घ् र् ध्वनियों का खंड नहीं कर सकते हैं अतः यह सभी मूल ध्वनि हैं । यही वर्ण कहलाते हैं । वर्ण ही अक्षर कहलाते हैं अक्षर का मतलब होता है जो क्षर न हो अर्थात जिनका विनाश ना हो । वर्णमाला वर्णों के क्रमबद्ध समूह को वर्णमाला कहते हैं हिंदी वर्णमाला में कुल 49 वर्ण है वर्णों के भेद :- वर्णों के दो भेद होते हैं स्वर और व्यंजन स्वर वर्ण :- स्वर उन वर्णों को कहते हैं जिन का उच...
Comments
Post a Comment
please don't enter any spam link in the comment