हिंदी व्याकरण अध्याय 8- सन्धि
For PDF Of Video lecture CLICK HERE To watch this video on YouTube click here Lecture #8 • सन्धि • सन्धि के भेद हिंदी व्याकरण अध्याय 8 सन्धि परिभाषा - दो अक्षरों के आपस में मिलने से उनके आकार और ध्वनि में जब विकार पैदा होता है , उसे सन्धि कहते हैं । संधि और संयोग में अंतर है । स्वरों से रहित व्यंजन आपस में मिलें , तो वह संयोग कहलाता है दूध शब्द में चार वर्ण हैं द, ऊ, धु , अ। इन चारों का संयोग होने पर ' दूध ' शब्द बना है । यहाँ इन वर्णों के संयोग से इनमें कोई अन्तर नहीं आया है । सन्धि में अक्षर बदल जाते हैं , उनके उच्चारण में अन्तर पड ़ जाता है । जगत् ' और ' नाथ ' शब्द की संधि करने पर ‘ जगन्नाथ ' शब्द बनता है । यहाँ 1. ' जगत् ' शब्द के ' त् ' का ...