Posts

Showing posts from August, 2020

हिंदी व्याकरण अध्याय 7- अव्यय

Image
     For PDF Of Video lecture   CLICK HERE   To watch this video on YouTube  click here Lecture #7 अव्यय अव्यय  के   भेद हिंदी व्याकरण अध्याय 7     अव्यय   परिभाषा -जिस शब्द रूप में किसी कारण भी कोई विकार नहीं पैदा होता उसे अव्यय कहते हैं ; जैसे - अभी , जब , तब आदि । अव्यय के भेद-अव्यय के चार भेद हैं   १. क्रियाविशेषण , २. सम्बन्धबोधक , ३. समुच्चयबोधक और ४ . विस्मयादिबोधक । 1. क्रिया विशेषण   परिभाषा -जिस अव्यय से क्रिया की कोई विशेषता जानी जाती है , उसे क्रियाविशेषण ' कहते हैं ।   यहाँ , वहाँ , धीरे , जल्दी , अभी , बहुत आदि शब्द क्रियाविशेषण हैं ।   राम वहाँ जा रहा है ।   इस वाक्य में ' वहाँ शब्द क्रिया विशेषण है , क्योंकि यह ' जाना ' क्रिया की स्थान-सम्बन्धी विशेषता बतलाता है ।   ' वह आज पढ़ने गया है तथा   ' उससे बाजार में अचानक भेंट हो गयी '- इन वाक्यों में ...